Advertisement
04 January 2025

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत.. 30 से ज्यादा घायल

प्रतिकात्मक तस्वीर

तमिलनाडु में विरुधुनगर के निकट पटाखा निर्माण इकाई में शनिवार को विस्फोट होने से छह कर्मचारियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संदेह है कि रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान यह विस्फोट हुआ, जिससे कम से कम एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया तथा छह कर्मचारियों की मौत हो गई।

अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पटाखा बनाने वाली यह फैक्ट्री अप्पानायाकनपट्टी पंचायत के बोम्मयपुरम गांव में है, जिसे बालाजी नामक व्यक्ति चलाता है।

Advertisement

बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में काम चल रहा था और कर्मचारी अपने नियमित काम पर लगे हुए थे। मृतक की पहचान वेलमुरुगन, नागराज, कन्नन, कामराज, शिवकुमार और मीनाक्षी सुंदरम के रूप में की गई, जो विस्फोट में जलकर मर गए। इसके अलावा, एक अन्य शख्स को गंभीर स्थिति में विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tamil Nadu, Six workers killed, explosion, firecracker manufacturing unit
OUTLOOK 04 January, 2025
Advertisement