Advertisement
19 January 2017

जल्लीकट्टू आयोजित करने के लिए तमिलनाडु उठाएगा कदम:पनीरसेल्वम

pib

पनीरसेल्वम ने मोदी से मुलाकात कर जल्लीकट्टू का आयोजन कराने के लिए अध्यादेश लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्लीकट्टू वीरता के प्रदर्शन से जुड़ा खेल है और इसके आयोजन की अनुमति मिलनी चाहिए। इस पर मोदी ने पनीरसेल्वम से कहा कि वह इस मुद्दे पर राज्य के लोगों की भावनाआ को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। इस मामले में सरकार की अधिसूचना पर उच्चतम न्यायालय का फैसला अभी आना बाकी है लेकिन इस मुद्दे पर राज्य सरकार के किसी भी कदम का केंद्र समर्थन करेगा।। चूंकि यह मामला विचाराधीन है इसलिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने पहले इस मामले में अध्यादेश लाने में असमर्थता के संकेत दिए थे लेकिन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद पीएमओ ने कहा, जल्लीकट्टू के सांस्कृतिक महत्व की सराहना करने के साथ ही प्रधानमंत्री यह भी मानते हैं कि यह मामला विचाराधीन है। साथ ही यह भी कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदम का समर्थन करेगी। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जल्लीकट्टू, तमिलनाडु, पनीरसेल्वम, प्रधानमंत्री, मोदी
OUTLOOK 19 January, 2017
Advertisement