22 May 2018
अपना स्कूटर जला टीडीपी कार्यकर्ता ने जताया पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ लोग अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के नांदिगामा गांव में तेलुगु देशम पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार को अपना स्कूटर फूंक कर गुस्सा जताया। इस घटना से जुड़े वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग एक स्कूटर को घेरकर खड़े हैं। इनमें से एक व्यक्ति स्कूटर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता है और माचिस से आग लगा देता है।
देखें वीडियो
#AndhraPradesh: A Telegu Desam Party (TDP) worker sets his own two-wheeler on fire in Krishna district's Nandigama Village, in protest against fuel price-hike. pic.twitter.com/1xk5bO1jO8
— ANI (@ANI) May 22, 2018