Advertisement
01 July 2025

तेलंगाना : दवा फैक्टरी विस्फोट में मरने वालों की संख्या 35 हुई, मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में पशम्यलारम में ‘सिगाची इंडस्ट्रीज’ के दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। हालांकि, उन्होंने और अधिक जानकारी नहीं दी।

उन्होंने सुबह बताया, ‘‘मलबा हटाते समय उसके नीचे दबे कई शव बरामद किए गए हैं। मलबे से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अब भी जारी है।’’

Advertisement

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

संपर्क किए जाने पर मियापुर में प्रणाम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 21 लोगों को भर्ती कराया गया जिनके सिर में चोट लगी थी और शरीर पर जलने के निशान थे। उन्होंने बताया कि दो को सोमवार को ही मृत घोषित कर दिया गया और एक ने आज सुबह दम तोड़ दिया।

पटनचेरू में ध्रुव अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार को 11 मरीजों को भर्ती कराया गया था जिनमें से दो को सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘नौ मरीजों में से पांच वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल में भर्ती सात मरीज 40-80 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं और दो 10 प्रतिशत तक झुलसे हैं।’’

राजस्व विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, अभी तक नौ शवों की पहचान ही हो पाई है, जबकि बाकी शवों की पहचान के लिए डीएनए का मिलान करने की जरूरत है। मृतकों में से अधिकतर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे अन्य राज्यों के थे।

संदेह है कि सोमवार का यह भीषण हादसा संभवत: किसी रासायनिक प्रतिक्रिया की वजह से हुआ, जिससे आग भी लग गई।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक दवा निर्माण कंपनी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Telangana, Death toll, drug factory explosion, rises to 35, Chief Minister visit
OUTLOOK 01 July, 2025
Advertisement