18 March 2024
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई ने दिया इस्तीफा
राजभवन ने सोमवार को बताया कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने अपना इस्तीफा दे दिया है। तमिलिसाई, जो पुडुचेरी की उपराज्यपाल भी हैं, ने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, "तेलंगाना की माननीय राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया है।"
इसमें कहा गया, "इस्तीफा भारत के माननीय राष्ट्रपति को सौंप दिया गया है।'' गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी चुनाव लड़ती नजर आ सकती हैं।