Advertisement
03 July 2025

तेलंगाना प्लांट विस्फोट में 38 लोगों की मौत, 9 अभी भी लापता; विशेषज्ञों की टीम करेगी जांच पड़ताल

तेलंगाना के पशम्यलाराम में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में नौ लोग अभी भी लापता हैं, जिसमें कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) परितोष पंकज ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। 

इस बीच, विस्फोट के कारणों का पता लगाने और घटनाक्रम का क्रम स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति के गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करने की उम्मीद है।

पैनल को एक महीने के भीतर विशिष्ट सुझावों और सिफारिशों के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करनी चाहिए। समिति का नेतृत्व सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के एमेरिटस वैज्ञानिक डॉ. बी. वेंकटेश्वर राव करेंगे।

Advertisement

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे कुछ घायलों को आज छुट्टी दे दी जाएगी।

एसपी पंकज ने पीटीआई-भाषा से कहा, "मृतकों की संख्या 38 बनी हुई है। नौ लोग लापता हैं। लेकिन शायद आज या कल, जब हमें एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) से हड्डियों और अन्य चीजों की रिपोर्ट मिल जाएगी, तब चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।"

उन्होंने कहा कि मलबा हटाने का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अब आगे किसी शव के सतह पर आने की आशंका नहीं है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ मानव अवशेष सतह पर आ सकते हैं और जब वे सामने आएंगे तो उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

सिगाची के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित राज सिन्हा ने बुधवार को इन आरोपों से इनकार किया कि कंपनी ने पुरानी मशीनरी का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि सुविधा पुरानी है, लेकिन मशीनरी पुरानी नहीं है।

सिन्हा ने संयंत्र में रिएक्टर विस्फोट की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि ड्रायर अनुभाग में धूल के विस्फोट के कारण यह तबाही हुई होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Telangana factory blast, 38 people dead, 9 people missing, expert committee
OUTLOOK 03 July, 2025
Advertisement