Advertisement
24 October 2017

एलफिंस्टन फुट ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए सांसद निधि से सचिन ने दिए दो करोड़

मुंबई में एलफिंस्टन रोड स्टेशन फुट ओवरब्रिज पर मची भगदड़ की घटना के बाद क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने अपनी सांसद निधि यानी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) से दो करोड़ रुपये मुंबई में रेल फुट ओवरब्रिजों की मरम्मत के लिए दिए हैं।

पीटीआइ के मुताबिक, तेंदुलकर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखे एक पत्र में कहा है कि वह मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर से निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये की राशि रखने के लिए कहा है।

तेंदुलकर ने रेलमंत्री को खत में लिखा कि पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे को एक-एक करोड़ रूपये की राशि उनकी एमपीएलएडीएस निधि से रेलवे फुट ओवर ब्रिज के तत्काल मरम्मत के लिए आवंटित की जाएगी।

Advertisement

सचिन ने लिखा कि हाल ही में पश्चिमी रेलवे के एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना में निर्दोष लोगों की मौत हुई जो कि काफी दिल दुखाने वाला था और मैं मुंबई के लोगों के लिए इस सेवा में सुधार के लिए तत्काल मदद देता हूं।

सचिन ने इसके बाद कहा, ‘प्रभावित लोगों के परिवार के लिए यह दिवाली खुशियों वाली नहीं थी। भारत के किसी क्षेत्र में ऐसा न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए भारत के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हम वह सभी कुछ करेंगे जो कर सकते हैं।‘

एलफिंस्टन ओवर ब्रिज हादसा पिछले महीने 29 सितंबर को हुआ था। इसमें 23 लोगों की मौत हुई थी।

यह पत्र मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर को भी भेजा गया है। सचिन ने कहा है कि उन्होंने रेल मंत्री, रेल बोर्ड और जोन के प्रमुखों को उपनगरीय सेवाओं के लिए अलग स्वतंत्र रूप से दो जो जोन बनाने की संभावना का अध्ययन करने को कहा है।

हर साल सांसदों को एमपीएलएडी योजना के तहत पांच करोड़ की राशि आवंटित की जाती है। यह राशि मुख्य तौर पर सांसदों को अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने के लिए दी जाती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: elphinston foot over bridge incident, sachin tendulkar, 2 crore, mp fund, piyush goyal
OUTLOOK 24 October, 2017
Advertisement