आतंकी एलर्ट: सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा में एनएसजी टीम तैनात
गुजरात में पाकिस्तान की ओर से 10 आतंकियों की घुसपैठ की खबर लगने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी सी ठाकुर ने रविवार को गांधीनगर में एनएसजी अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद घोषणा की कि गिर-सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एनएसजी की एक टीम भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, कल रात यहां एनएसजी की चार टीमें पहुंची थीं। इनमें से तीन यहां बनी रहेंगी जबकि एक टीम सोमनाथ जाएगी जो गुजरात के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है।
डीजीपी के अनुसार राज्य में तीन प्रमुख तीर्थ स्थल हैं जहां महाशिवरात्रि के मौके पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु जुटते हैं। महाशिवरात्रि सोमवार को मनाई जाएगी। उन्होंने कहा, हमें आतंकी हमले को लेकर जो भी सूचना मिली है वह विश्वसनीय एवं सत्यापित है। गुजरात में सोमनाथ, द्वारका के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और जूनागढ़ के भावनाथ सहित तीन प्रमुख तीर्थ स्थल हैं। हम स्थानीय पुलिस से पहले ही इन जगहों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कह चुके हैं। ठाकुर ने कहा कि राज्य पुलिस लोगों की सुरक्षा और आतंकियों के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
डीजीपी ने बताया, महाशिवरात्रि उत्सव के मौके पर लाखों लोगों की भीड़ के जुटने की संभावना को देखते हुए हमने तलाशी अभियान शुरू किए हैं, जांच चौकी स्थापित की है और हर संदिग्ध को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। इन मंदिरों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल कर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान से लश्क ए तैयबा के 10 आतंकियों के राज्य में घुसपैठ करने की की खुफिया सूचना मिलने के बाद गुजरात में रविवार को हाई अलर्ट जारी किया गया है।