जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमलाः 3 लोगों की मौत, 7 घायल; सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के डांगरी इलाके में रविवार देर शाम आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशऩ शुरू कर दिया गया है।
एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित 3 घरों में गोलीबारी हुई। इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई। राजौरी शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर ऊपरी डांगरी गांव में दो "हथियारबंद लोगों" ने नागरिकों पर गोलियां चलाईं।
गत वर्ष के दौरान कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुल 93 सफल मुठभेड़ें हुई. जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए. मारे गए। अधिकतम आतंकवादी (108) LeT/TRF संगठन से थे, उसके बाद JeM (35), HM (22), अल-बद्र (4) और AGuH (3) के थे।