Advertisement
25 May 2022

कश्मीर में आतंकी हमला: बडगाम में टीवी कलाकार आमरीन भट की हत्या, दस साल के भतीजे को भी लगी गोली

ट्विटर

कश्मीर के बडगाम में आतंकियों की कायराना हरकत सामने आई है। आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस आमरीन भट को निशाना बनाकर फायरिंग की। गोली लगने से एक्ट्रेस की मौत हो गई। एक्ट्रेस के दस साल के भतीजे को भी गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आमरीन की मौत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम के चदूरा में आमरीन भट के आवास पर गोलीबारी की। जिसमें उन्हें गोली लग गई। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके दस वर्षीय भतीजे को भी हाथ में गोली लगी है।

आमरीन की मौत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया। उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि आमरीन भट पर जानलेवा आतंकवादी हमले से वह 'स्तब्ध और गहरे दुख' में हैं। वहीं, घायल का जिक्र करते हुए, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "इस तरह निर्दोष महिलाओं और बच्चों पर हमला करने का कोई औचित्य नहीं हो सकता।"

Shocked & deeply saddened by the murderous militant attack on Ambreen Bhat. Sadly Ambreen lost her life in the attack & her nephew was injured. There can be no justification for attacking innocent women & children like this. May Allah grant her place in Jannat. pic.twitter.com/5I9SsymbD0

Advertisement

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 25, 2022

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। इलाके के सभी प्रवेश और निकास द्वार सुरक्षा बलों ने बंद कर दिए हैं।

 

इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल की उन्हीं के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान उनकी सात वर्षीय बेटी घायल हो गई। अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे।

 

आतंकियों ने इससे पहले 13 मई को पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की पुलवामा में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, इससे एक दिन पहले 12 मई को आतंकियों ने बडगाम में सरकारी कर्मचारी राहुल भट को उनके कार्यालय के अंदर घुसकर हत्या कर दी थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Terrorist attack, Kashmir, Amreen Bhat, killed, Budgam, 10-year-old nephew
OUTLOOK 25 May, 2022
Advertisement