Advertisement
07 March 2017

मध्य प्रदेश में ट्रेन में आतंकी हमला, तीन ‌ह‌िरासत में

google

मध्यप्रदेश पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) मकरंद देउस्कर ने बताया कि हमने होशंगाबाद जिले के पिपरिया कस्बे से तीन संदिग्धों को वाहन जांच के दौरान हिरासत में लिया है। उन्होंने पुष्टि की है कि उन्हें भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए विस्फोट के मामले में हिरासत में लिया गया है।

देउस्कर ने यह भी बताया कि इस धमाके को एक आईईडी लगाकर किया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस धमाके में किसी आतंकी संगठन का नाम आया है, इस पर उन्होंने कहा, मैं इस मुद्दे पर इस वक्त कुछ भी बताने के लिए असमर्थ हूं। लेकिन, हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, उनके बारे में उन्होंने और जानकारी देने से यह कहकर मना कर दिया कि इस मामले की जांच चल रही है।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि कि विस्फोट में घायल छह लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो लोगों को भोपाल के अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घायल यात्रिायों की पहचान भारती यादव (18), अतहर हुसैन (55), जीया कुशवाह (27), पुष्पा कुशवाह (39), नेहा यादव (17), बाबूलाल मालवीय (45), वसीम (25), और अमृत साहू (40) के रूप में हुयी है। इनमें से गंभीर रूप से घायल भारती यादव और अतहर को उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भोपाल, उज्जैन, पैसेंजर, ट्रेन, धमाका, हिरासत
OUTLOOK 07 March, 2017
Advertisement