Advertisement
24 June 2017

श्रीनगर: सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला, सब इंस्पेक्टर शहीद

श्रीनगर के पंथा चौक पर सीआरपीएफ की गाड़ी को आतंकियों ने निशाना बनाया। हमले में एक सब इंस्पेक्टर के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की खबर है।

सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि आतंकियों के हमले में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है, जबकि दो जवान बुरी तरह घायल हैं।

आतंकियों ने शाम करीब पौने छह बजे पंथ चौक बाईपास के पास सीआरपीएफ के काफिले पर फायरिंग की. सीआरपीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. घटना के तुरंत बाद मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। आतंकियों की धड़पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकियों के एक स्कूल में छिपने की आशंका है। 

Advertisement



 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: terrorists attack on crpf vehicle, sub inspector killed
OUTLOOK 24 June, 2017
Advertisement