Advertisement
06 February 2018

श्रीनगर: अस्पताल पर हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद, आतंकी फरार

ANI

जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। राजधानी श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में फायरिंग की गई है। इस फायरिंग में  दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए । एएनआई के मुताबिक, फायरिंग की आड़ लेकर एक आतंकी फरार हो गया है। ये आतंकी पाकिस्तान का है। इस आतंकी का नाम नावीद बताया जा रहा है। 

शहीद हुए पुलिसकर्मियों में एक का नाम मुश्ताक अहमद था। 


Advertisement

रेगुलर चेकअप के लिए SMHS अस्पताल लाए गए थे आतंकी

दरअसल, आज सुबह श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद छह आतंकवादियों को रेगुलर चेकअप के लिए SMHS अस्पताल लाया गया था। इसके बाद आतंकी ने साथ चल रहे पुलिस कर्मी की बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी। फायरिंग की आड़ लेकर नावीद वहां से भाग गया। नावेद डीएसपी अयूब की हत्या का आरोपी भी था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shri Maharaja Hari Singh hospital, Srinagar, Jammu Kashmir
OUTLOOK 06 February, 2018
Advertisement