Advertisement
28 January 2024

ठंड की कहर के बीच ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंची राष्ट्रीय राजधानी की हवा

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्के कोहरे के साथ आंशिक रूप से बादल छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है।

 

Advertisement

आईएमडी के मुताबिक 31 जनवरी से एक फरवरी तक सामान्य रूप से आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है। इसके साथ ही 28 से 30 जनवरी तक शहर में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया।

 

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Air Quality, National Capital Delhi, 'very poor' category, havoc of cold.
OUTLOOK 28 January, 2024
Advertisement