Advertisement
15 June 2018

जम्मू-कश्मीर में अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने की हत्या

ANI

ईद से पहले जम्मू-कश्मीर से कई दर्दनाक खबरें आ रही हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा से अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, औरंगजेब का शव पुलवामा से गुसू इलाके से बरामद हुआ है। आतंकवादियों ने औरंगजेब को तब अगवा कर लिया था जब वो ईद का त्योहार मनाने के लिए राजौरी अपने घर जा रहे थे।

पुंछ जिले के रहने वाले औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में कार्यरत थे। वे शहीद जवान आतंकी समीर टाइगर को मार गिराने वाली सेना की टीम में शामिल भी रह चुके हैं।

Advertisement

पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या

इसके कुछ घंटे पहले ही आतंकवादियों ने राइजिंग इंडिया के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुजार लाल चौक के पास प्रेस एन्क्लेव स्थित अपने ऑफिस से इफ्तार पार्टी के लिए निकल रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार चार आतंकियों ने उन्हें घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया।

रमजान के कारण सीजफायर

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार ने रमजान को देखते हुए सीजफायर का ऐलान किया है। इस दौरान आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद है। लेकिन इस बीच घाटी में आतंकी वारदातें बढ़ गई है। हालांकि सेना ने भी जवाबी कार्रवाई भी की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bullet-ridden body, Army jawan, abducted, terrorists, Jammu and Kashmir
OUTLOOK 15 June, 2018
Advertisement