जम्मू-कश्मीर में अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने की हत्या
ईद से पहले जम्मू-कश्मीर से कई दर्दनाक खबरें आ रही हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा से अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, औरंगजेब का शव पुलवामा से गुसू इलाके से बरामद हुआ है। आतंकवादियों ने औरंगजेब को तब अगवा कर लिया था जब वो ईद का त्योहार मनाने के लिए राजौरी अपने घर जा रहे थे।
पुंछ जिले के रहने वाले औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में कार्यरत थे। वे शहीद जवान आतंकी समीर टाइगर को मार गिराने वाली सेना की टीम में शामिल भी रह चुके हैं।
पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या
इसके कुछ घंटे पहले ही आतंकवादियों ने राइजिंग इंडिया के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुजार लाल चौक के पास प्रेस एन्क्लेव स्थित अपने ऑफिस से इफ्तार पार्टी के लिए निकल रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार चार आतंकियों ने उन्हें घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया।
रमजान के कारण सीजफायर
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार ने रमजान को देखते हुए सीजफायर का ऐलान किया है। इस दौरान आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद है। लेकिन इस बीच घाटी में आतंकी वारदातें बढ़ गई है। हालांकि सेना ने भी जवाबी कार्रवाई भी की है।