Advertisement
19 April 2016

कश्मीर के दिल का दर्द जरूर दूर किया जाना चाहिए: महबूबा

गूगल

जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में इसी माह शपथग्रहण करने के बाद पहली जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा ने पाकिस्तान, सीरिया और लीबिया समेत मुस्लिम देशों में जन विक्षोभ की चर्चा की। उन्होंने यहां श्री वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के बाद रैली को संबोधित करते हुए कहा, पाकिस्तान में सरकार अपने ही अवाम से लड़ रही है...सुन्नी शिया को मार रहे हैं और शिया सुन्नियों को।

 

महबूबा ने कहा, मुझे एक ऐसे मुल्क में रहने का फख्र है जहां विभिन्न धर्मों के लोग शांति और सदभाव के साथ रहते हैं, लेकिन एक दर्द है। कश्मीर के दिल में दर्द और हम सभी को मिल कर इसे दूर करना है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमें इसे दूर करने की जरूरत है ताकि देश के बाकी हिस्सों की तरह कश्मीर के युवा भी तरक्की करें। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और केंद्र एवं राज्य के मंत्री भी शरीक हुए।

Advertisement

 

महबूबा ने हंदवाड़ा की हाल की हत्याओं का जिक्र करते हुए उम्मीद जताई कि मोदी की रहनुमाई में उनकी सरकार राज्य में अमन बहाल कर सकेगी। उन्होंने अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ अपनी वार्ता का जिक्र किया और कहा कि जब पीडीपी और भाजपा के बीच गठबंधन के लिए बातचीत चल रही थी तो दिवंगत नेता ने उनसे कहा था, मैंने एक ऐसे शख्स का हाथ थामा है जिसे करोड़ों लोगों ने देश का प्रधानमंत्री बनाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू-कश्मीर, महबूबा मुफ्ती, मुख्यमंत्री, हंदवाड़ा,
OUTLOOK 19 April, 2016
Advertisement