Advertisement
23 December 2016

भाजपा नेता के लॉकर ने उगले सोने के बिस्किट

गूगल

सूत्र बताते हैं कि वासवानी के महानगर कोऑपरेटिव बैंक में 10 हजार खातेदार हैं। नोटबंदी के बाद जमा हुई बड़ी राशि व 1000-500 के पुराने नोटों के कई लेन-देन वाले खातों की जांच की जा रही है। दो दिन की कार्रवाई में आयकर विभाग को वासवानी के यहां से कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं, जिनमें उनकी कई संपत्तियों के साक्ष्य मिलने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि महानगर कोऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल की भूमिका को लेकर भी आयकर विभाग जांच कर रहा है। वासवानी के ठिकानों पर पड़े छापों में करोड़ों रुपये मिले थे जिसके बाद वह अचानक चर्चा में आ गए।(एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्य प्रदेश, भाजपा, आरएसएस, सुशील वासवानी, लॉकरों, आयकर विभाग, जांच, कोऑपरेटिव बैंक
OUTLOOK 23 December, 2016
Advertisement