Advertisement
04 July 2021

दिल के टुकड़े को खाना खिलाने के लिए मां ढूंढती रही चम्‍मच, घर से आधा किलोमीटर दूर नाले में मिली लाश

file photo

सीमा को क्‍या मालूम था कि अपने दो साल के जिगर के जिस टुकड़े को खिलाने के लिए चम्‍मच तलाश रही है अब उसकी किलकारी भी नहीं सुन पायेगी। हुआ भी ऐसा ही। गोड्डा जिला के गंगटी गांव में झोंपड़ी डाल कर किसी तरह जीवन यापन करने वाली संजीव रविदास की पत्‍नी रीना कोरोना के कारण पहले से परेशान थी।

शुक्रवार शाम की ही तो बात है दो साल के आदित्‍य को खाना खिलाने जा रही थी। खिलाने में आसानी हो इसके लिए चम्‍मच ढूंढने घर के भीतर गई। ढूंढने में विलंब हुआ। जब बाहर आई तो उसका लाडला लापता था। अब लाडले को ढूंढने में उसके होश फाख्‍ता हो गये। आस-पड़ोस में देखा कहीं कोई निशान नहीं मिला।

भागती-दौड़ी पड़ोसियों फिर पुलिस के पास पहुंची। लोग ढूंढने में जुट गये। करीब में बह रहे नाले को लेकर आशंका हुई। बारिश में उसमें भी धार थी। अंतत: कोई तीन घंटे की तलाश के बाद लाड़ला घर से कोई आधा किलोमीटर दूर, नाले की पुलिया के पास अटका हुआ मिला। बेजान उसे देख खुद बेजान सी हुई सीमा के आंसू थम नहीं रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: झारखंड, बच्चे की लाश, मासूम की मृत्यु, Jharkhand, dead body of child, death of innocent
OUTLOOK 04 July, 2021
Advertisement