Advertisement
10 March 2015

मैला ढोने पर लंबित रिपोर्ट को लेकर एनसीडब्ल्यू ने राज्यों की खिंचाई की

गूगल

आयोग की सदस्य हेमलता खेरिया ने कहा, यह दुखद है कि 17 राज्यों ने अभी तक ऐसी महिलाओं की पहचान नहीं की है जो मैला ढोने में शामिल हैं। सर्वेक्षण रिपोर्ट अभी तक उनके पास लंबित है और एनसीडब्ल्यू को अभी तक ये रिपोर्ट नहीं मिली है। इस रिर्पोट से मैला ढोने में शामिल महिलाओं की संख्या की जानकारी मिल सकेगी।

एनसीडब्ल्यू और सामाजिक विकास फाउंडेशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आईं खेरिया ने मैला ढोने वाली महिलाओं और इस काम को छोड़ चुकी महिलाओं से बातचीत भी की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मैला ढोना, भारत, राज्य, महिला आयोग
OUTLOOK 10 March, 2015
Advertisement