गुजरात में स्थिति नियंत्रण में, लोग शांति और भाईचारा बनाए रखें: विजय रूपाणी
गुजरात में रेप की घटना के बाद यूपी-बिहार के लोगों पर हो रहे हमलों पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शांति और भाईचारे की अपील की है। उन्होंने कहा, 'गुजरात में स्थिति नियंत्रण में हैं। लोगों से अपील है कि वो शांति और भाईचारा कायम रखें। रेप का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था। हम अपराधी को कठोर से कठोर सजा दिलवाएंगे।'
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पिछले तीन दिनों में वहां ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री ने मुझे साफ बताया है कि कोई घटना पिछले तीन दिनों में नहीं हुई। जो लोग गुजरात के विकास से जलते हैं, वे ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं। गुजरात सरकार द्वारा जरूरी कदम उठाए गए हैं।‘
निर्दोष लोगों पर हमले गलत: अहमद पटेल
वहीं, कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्य सरकार को नसीहत दी है। अहमद पटेल ने कहा कि निर्दोष लोगों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, वे सब भारतीय हैं। मुंबई में एक समय उत्तर भारतीयों को निशाना बनाए जाने का उदाहरण देते हुए अहमद पटेल ने कहा, 'निर्दोष लोगों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, वे सब भी भारतीय हैं। अगर यह एक क्षेत्र में हो रहा है तो दूसरे क्षेत्र में भी होने लगेगा, मुंबई इसका उदाहरण है। अगर कोई अपराध करता है तो कानून को अपनी कार्रवाई करनी चाहिए।'
उत्तर भारतीयों का बचाव करते हुए पटेल ने कहा, 'अगर एक-दो लोगों ने अपराध किया है तो सबको निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। अगर वे निर्दोष हैं तो उनकी रक्षा होनी चाहिए। राज्य सरकार को जांच करके इसका हल निकालना चाहिए।' वडोदरा के डिप्टी एसपी हरेश मेवादा ने कहा है कि घायल द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। चार नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पूरे समुदाय को निशाना बनाना गलत: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा,“ इस मामले को लेकर रविवार को मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की थी। बिहार के पुलिस महानिदेशक भी गुजरात के अपने समकक्ष के सपंर्क में हैं। यदि किसी ने अपराध किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन एक घटना को लेकर पूरे समुदाय को निशाना बनाना गलत है।”
मधेपुरा के सांसद और जाप के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि यदि बिहार के लोगों पर हमले नहीं रुके तो गुजरात के किसी भी व्यक्ति को किसी काम के लिए राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
उत्तर भारतीयों पर हमले के मामले में राज्य के कई इलाकों से अब तक 324 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों खासकर यूपी, बिहार के लोगों पर हमला जारी है। इस वजह से कई परिवार वहां से पलायन करने को मजबूर हैं। रविवार को भी दो जगहों पर हमले किए गए। गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा के मुताबिक अब तक कुल 42 केस दर्ज किए गए हैं।
Gujarat CM has clearly told me that no such incident has taken place in last 3 days. Ppl who are jealous of development in Gujarat are spreading such rumours. Effective steps have been taken by Gujarat govt: UP CM on attacks on UP & Bihar people in #Gujarat pic.twitter.com/VJa3QQiPCW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2018