Advertisement
25 June 2017

श्रीनगर के स्कूल में छिपे 2 आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

Demo Pic

शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक वे आतंकी अब श्रीनगर के पब्लिक स्कूल में छिप गए हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी तेज कर दी गई है। रविवार सुबह-सुबह भी डीपीएस स्कूल में फायरिंग हुई। कल सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद आतंकी स्कूल कैंपस में जा छिपे थे।


 

Advertisement

बता दें कि शनिवार सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकियों के हमले से सब इंस्पेक्टर साहिब शुक्ला शहीद हो गए, जबकि दो जवान के जख्मी हो गए।  

स्कूल की घेराबंदी

सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्कूल को चारों ओर से घेर लिया गया। कहा जा रहा है कि 2 से 3 आतंकी स्कूल कैंपस में छिपे हैं। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तड़के तीन बजकर करीब 40 मिनट पर गोलीबारी शुरू हुई जो रूक-रूक जारी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: terrorists, attacked, CRPF, Srinagar, hiding in the school, siege fast
OUTLOOK 25 June, 2017
Advertisement