‘आप’ की अनोखी दावत, मोदी सरकार की नाकामी पर रखे व्यंजनों के नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश युनिट ने एक अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी ने एक दावत का आयोजन किया, जिसमें मोदी की असफालताओ को व्यंजनों का नाम दिया गया। भोपाल में पार्टी ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर टेबल लगाकर इस भोज का आयोजन किया। व्यंजनों के नाम के साथ यह बताया गया कि देश को मोदी सरकार किस तरह देश को गर्त में ले जा रही है।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर ने कहा कि इस अनूठे प्रदर्शन से मोदी सरकार के झूठे विकास का पर्दाफाश किया गया है। रोजगार, महिला सुरक्षा, स्टार्ट अप इंडिया, महंगाई से मुक्ति आदि सिर्फ मोदी सरकार के जुमले है। प्रचार की राजनीति की जगह अगर कार्य की राजनीति की गई होती तो आज देश आर्थिक मंदी की तरफ नही बढ़ रहा होता।
मोदी फीस्ट के व्यंजनों की सूची-
-जुमला दही बड़ा - 15-15 लाख का जुमला
-रोजगार का फटा पनीर - 84% नई नौकरियों मे कमी
-बिना चाशनी का डिजिटल रसगुल्ला - 56000 कर्मचारियों के आइ टी कंपनियों ने निकाला
-भ्रष्टाचार की मिलावटी नान - भ्रष्टाचार में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी
-स्वच्छ्ता अभियान की सूखी पानी पूरी - 60 % शौचालयों में पानी नही
-झूठ और फरेब का स्टार्ट अप सलाद - 10 हज़ार करोड बजट, उपयोग सिर्फ 5.66 करोड
-कर्ज़ का कड़वा पान - बैको में डूबे हुए पैसो में 135 % की बढ़ोतरी
-महिला अत्याचार का सड़ा बैगन भर्ता - महिला अत्याचार में 58 % की भारी बढ़ोतरी
-एक्सपोर्ट की कच्ची चाऊमीन - एक्सपोर्ट बढ़ने की जगह 4.67 प्रतिशत गिरा
-महंगाई में डूबी दाल - महंगाई में 68 % की बढ़ोतरी
-बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ की दिखावटी जलेबी- बजट के 90 % का उपयोग ही नही हुआ
-बिजली के आधे सीके पापड़- सोलर बिजली का लक्ष्य 12000 मेगावाट, पूरा सिर्फ 2025 मेगा वाट