Advertisement
06 June 2017

गुरुग्राम में महिला से कथित गैंगरेप, 9 महीने की बच्ची को ऑटो से फेंका

Demo Pic

महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया और महिला की 9 महीने की बच्ची को चलते ऑटो से फेंक दिया, जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई। महिला ने बताया कि रोने की आवाज से झल्लाकर इन लोगों ने बच्ची को चलते ऑटो से फेंक दिया। बच्ची ने गहरी चोटों के चलते दम तोड़ दिया।

पति से बहस के बाद माता-पिता के घर जा रही थी

महिला ने पुलिस को बताया कि वह 29 मई की रात को अपने पति से बहस के बाद माता-पिता के घर खांडसा गांव जा रही थी। इसके बाद उसने एक ऑटो में लिफ्ट ली, जिसमें तीन लोग पहले से ही बैठे हुए थे। महिला के अनुसार जैसे ही वह ऑटो में बैठी पहले से ही मौजूद लोगों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी बेटी रोने लगी। रोने की आवाज से झल्लाकर इन लोगों ने बच्ची को चलते ऑटो से फेंक दिया। बच्ची ने गहरी चोटों के चलते दम तोड़ दिया।

Advertisement

मेडिकल जांच से इनकार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हत्या और बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है। गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला ने मेडिकल जांच से इनकार कर दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: victim, gangrape, women, Gurugram, 9-month, girl, throw, Auto, DELHI
OUTLOOK 06 June, 2017
Advertisement