लालू के सिंगापुर जाने का रास्ता साफ, किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी, कोर्ट ने पासपोर्ट वापस करने की दी स्वीकृति
पशुपालन मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने का रास्ता साफ हो गया है। वे किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं। किडनी ट्रांसप्लांट की योजना है मगर पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा रहने के कारण जाने में परेशानी थी।
पासपोर्ट रिलीज करने के लिए उनकी ओर से सीबीआई की विशेष अदालत में याचिका दायर की गई थी। मंगलवार को सुनवाई के बाद अदालत ने पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति दे दी है।
दरअसल लालू प्रसाद की किडनी काफी कम क्षमता के साथ काम कर रही है। वे बेहतर इलाज के लिए ही वे सिंगापुर जाना चाहते हैं। उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत को बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू प्रसाद को सिंगापुर जाना है। वहां के डॉक्टर से समय लेना है। उसके लिए पासपोर्ट की दरकार है। पासपोर्ट का नवीकरण भी कराना है। दोनों पक्षों की सुनने के बाद अदालत ने पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति दे दी।
बता दें कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अप्रैल महीने से ही जमानत पर हैं। जमानत देते हुए अदालत ने पासपोर्ट जमा करने और विदेश जाने के पूर्व अदालत से अनुमति लेने की शर्त लगाई थी।