Advertisement
11 February 2018

रजनी की राजनीति में भगवा की झलक, गठबंधन मुश्किल: कमल हासन

कमल हासन (बाएं), रजनीकांत (दाएं)

तमिलनाडु की सियासत में कदम रखने की तैयारी में जुटे अभिनेता कमल हासन और रजनीकांत के साथ आने को लेकर अक्सर ही सवाल पूछे जाते हैं। हालांकि कमल हासन ने अब साफ किया है कि वह फिलहाल रजनीकांत के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं। 

कमल हासन ने कहा कि रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग दिखता है, अगर वह नहीं बदलता है तो मैं उनके साथ गठबंधन की संभावना नहीं देखता हूं। हम अच्छे दोस्त हैं, लेकिन राजनीति अलग चीज है।

बता दें कि कमल हासन ने कुछ पहले कहा था कि उन्हें और सुपरस्टार रजनीकांत को इस विचार करना होगा कि चुनाव का सामना करने लिए क्या उन दोनों को हाथ मिलाने और गठबंधन करने की जरूरत है. वहीं इस बारे में पूछे मांगे जाने पर रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा था कि वक्त ही बताएगा कि क्या वह अपने राजनीतिक सफर में हासन के साथ हाथ मिलाएंगे।

Advertisement

बता दें कि रजनीकांत ने पिछले साल 31 दिसंबर को राजनीति में कदम रखने की घोषणा की थी। वहीं कमल हासन अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा करने वाले हैं और 21 फरवरी से राजनीतिक दौरा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा था कि उन दोनों को पहले संबंधित राजनीतिक दलों की औपचारिक घोषणा करनी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद नीतियां बनायी जाएगी और यह देखा जाएगा कि क्या इस पर विचार किया जाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rajnikant, rajni, kamal haasan, south india, tamilnadu politics
OUTLOOK 11 February, 2018
Advertisement