24 November 2020
ये शख्स अब तक अपनी चार अंगुली इस वजह से काट चूका है, मन्नत पूरा होते हीं करता है ये काम
बिहार के जहानाबाद में एक ऐसा युवक है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर हर बार अपनी एक अंगुली काट लेता है। इतना हीं नहीं, इस अगुंली को ये व्यक्ति भगवान को चढ़ा देता है। स्थानीय अखबारों के मुताबिक जहानाबाद के अनिल शर्मा ने सोमवार को अपनी चौथी अंगुली काटकर गोरैया बाबा के मंदिर में चढ़ा दी।
हालांकि, गांव के लोग इस बात को मानते हैं कि वो मानसिक रूप से असंतुलित हैं। यह घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव की है। 45 साल के अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा को लोग सनकी बाबा के नाम से भी पुकारते हैं।
इससे पहले वो नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर अब तक अपनी तीन अंगुलियां काट चुके हैं। नीतीश कुमार ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली है। उन्होंने 16 नवंबर सीएम पद की शपथ लिए हैं।
Advertisement