Advertisement
08 April 2025

चार धाम यात्रियों की संख्या पर इस साल कोई सीमा नहीं: उत्तराखंड अधिकारी

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी।

अधिकारी ने बताया कि यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और पार्किंग तैयारियों का मुख्य केंद्र हैं।

पांडे ने एएनआई को बताया, "हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 3-4 चीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है: यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और पार्किंग। इस बार यात्रा मार्ग को 10 किलोमीटर के सेक्टरों में बांटा गया है। हमारे अधिकारी वॉकी-टॉकी के साथ दोपहिया वाहनों पर 10 किलोमीटर की यह यात्रा करेंगे। सेक्टर के बाद इसे जोन और सुपर जोन में बदल दिया गया है।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। पंजीकरण जारी है, अब तक लगभग 13.5 लाख लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इस बार यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है।"

अधिकारी ने यात्रा को 'हरित' बनाने तथा पूरे तीर्थस्थल पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के प्रशासन के प्रयासों के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने इस यात्रा के लिए 'ग्रीन यात्रा' की टैगलाइन दी है, इसलिए तीर्थयात्रियों से अपील की जा रही है और फील्ड अफसरों को साफ तौर पर कहा गया है कि धामों का धार्मिक महत्व है और उनकी पवित्रता को बरकरार रखना है, लेकिन हमारा प्रयास यह भी होना चाहिए कि मार्ग में कोई कूड़ा-कचरा न हो और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों का इस्तेमाल न हो। लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है और वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है।"

उन्होंने कहा कि यात्रा के समापन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस वर्ष की तैयारी के निर्देश दिए थे।

पांडे ने कहा, "पिछले साल चार धाम यात्रा समाप्त होने के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री ने (इस साल की यात्रा के लिए) तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री द्वारा 2-3 बैठकें पहले ही की जा चुकी हैं। वह हर दिन तैयारियों के बारे में फीडबैक लेते हैं। मैंने फरवरी में ऋषिकेश में यात्रा कार्यालय में एक बैठक की और 5 (अप्रैल) को गढ़वाल मंडल के सभी डीएम, एसपी और सभी विभागों के एचओडी वहां मौजूद थे।"

इससे पहले, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यात्रा की तैयारियों के तहत, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का 30 सदस्यीय अग्रिम दल वार्षिक तीर्थयात्रा से पहले जीर्णोद्धार और बुनियादी ढांचे की व्यवस्था की देखरेख और काम शुरू करने के लिए कल बद्रीनाथ धाम पहुंचा।

बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल रहे हैं। यात्रा से पहले राज्य सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी है, वहीं यात्रा को लेकर बीकेटीसी स्तर पर भी लगातार तैयारियां की जा रही हैं।

बद्रीनाथ धाम में मौसम साफ है, हालांकि कुछ स्थानों और आसपास की पहाड़ियों पर अभी भी बर्फबारी देखी जा सकती है।

उत्तराखंड के चार पवित्र स्थलों - यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की तीर्थयात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है। तीर्थयात्रा आमतौर पर मौसम की स्थिति के आधार पर अप्रैल/मई में शुरू होती है और नवंबर तक चलती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttarakhand, bjp government, cm dhami, chardham yatra
OUTLOOK 08 April, 2025
Advertisement