Advertisement
07 July 2021

पुलिस के घर में 'इमानदार' चोर ने लगाई सेंध, छोड़ गया माफीनामा पत्र

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के भिंड शहर में चोरी की ऐसी वारदात सामने आई है जहां चोर कीमती सामान चोरी कर ले गया और एक माफीनामा पत्र छोड़ दिया। जिसमें लिखा था कि वह पुलिसकर्मी के घर से चोरी इसलिए कर रहा है कि क्योंकि उसे अपने दोस्त की जान बचानी है। इसके साथ ही उसके माफीनामे में यह भी लिखा था कि वह जल्द ही चुराए हुए पैसे वापस कर देगा। इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कमलेश कटारे ने बताया कि यह चोरी छत्तीसगढ़ में काम करने वाले एक पुलिसकर्मी के घर में हुई, जबकि उसका परिवार भिंड शहर में रहता है।

पुलिस के मुताबिक चोर अपने पीछे एक चिट्ठी छोड़ गया है, जिसमें लिखा, "सॉरी दोस्त, मजबूरी थी। अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो मेरे दोस्त की जान चली जाती। चिंता मत करो, जैसे ही मुझे पैसे मिलेंगे, मैं इसे वापस कर दूंगा।"

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी की पत्नी और बच्चे 30 जून को अपने एक रिश्तेदार के यहां गए थे और सोमवार की रात घर लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।


उन्होंने कहा कि चोर ने कुछ चांदी और सोने के गहने चुरा लिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि संदेह है कि इस वारदात में परिवार के कुछ परिचित सदस्य भी शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भिंड में चोरी, पुलिस के घर चोरी, चोर का माफीनामा, Theft in Bhind, theft of police house, apology of the thief
OUTLOOK 07 July, 2021
Advertisement