Advertisement
30 May 2019

बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में जहरीली शराब से तीन मरे, चार भर्ती

File Photo

बाराबंकी में जहरीली शराब से मरने वालों की चिताएं ठंडी भी नहीं पड़ी थीं कि अब सीतापुर में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा चार अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में इंस्पेक्टर महमूदाबाद गोपाल नारायण सिंह, चौकी इंचार्ज- उदय यादव और दो बीट के सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, आबकारी के अफसरों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उधर, बाराबंकी में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। साथ ही करीब 60 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिसमें कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है। मामले में आबकारी इंस्पेक्टर और ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Advertisement

सीतापुर में कच्ची शराब पीने से तीन लोगों की मौत

सीतापुर जिले के महमूदाबाद के पैंतेपुर में कच्ची शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर है। हालांकि प्रशासन शराब के कारण मौत से इनकार कर रहा है। पैंतेपुर में रविवार रात विजय, सुमेरी लाल, विनोद और कुछ अन्य लोगों ने कच्ची शराब पी। नागेश्वर ने बताया कि सोमवार रात उसके भाई विजय की तबीयत बिगड़ना शुरू हुई और मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना, उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बुधवार को हरद्वारी और विनोद की भी मौत हो गई, जबकि विजय, संतराम (38), विपिन (30), चंद्रशेखर (40) की हालत गंभीर है।

रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी: एसपी

मामले में एसपी सीतापुर ने बताया कि इन लोगों ने एक सप्ताह पूर्व अवैध शराब बेचने वाले कन्हैया कुमार के घर पर शराब पी थी। इसमें दो लोगों की मौत कल हुई है। इनके शव का पोस्टमार्टम होने के बाद बिसरा प्रिजर्व किया गया है। एक व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं आने के कारण उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। चार अन्य लोगों को लखनऊ इलाज के लिए रेफर किया गया है। कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कन्हैया कुमार सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।

बाराबंकी में शराब पीने से सात और लोगों की मौत

वहीं, बाराबंकी में सरकारी ठेके की जहरीली शराब पीने से बुधवार को सात और लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों की संख्या 23 हो गई। गंभीर रूप से बीमार 10 और लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। वहीं, जांच कमिटी ने बुधवार को आपूर्ति की जा रही शराब की बोतलों के बार कोड की जांच की व निलंबित अधिकारियों के बयान लिए।

आबकारी इंस्पेक्टर के संरक्षण में बिक रही थी जहरीली शराब

आईजी कानून एवं व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि राम तीर्थ मौर्य के संरक्षण में रानीगंज के ठेके से जहरीली शराब बिक रही थी। रामतीर्थ लगातार आरोपितों के संपर्क में था। इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा ठेकेदार दानवीर सिंह और उसके सहयोगी पप्पू जायसवाल पर 20-20 हजार का इनाम था। बाराबंकी पुलिस ने पप्पू जायसवाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस दौरान पप्पू के पैर में गोली भी लगी है। पुलिस को दानवीर सिंह के साढ़ू और रानीगंज का ठेका संभालने वाले मनीष सिंह की तलाश है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Three dead, four Hospitalized, poisonous liquor, in Sitapur, after Barabanki, uttar Pradesh, CM Yogi
OUTLOOK 30 May, 2019
Advertisement