Advertisement
26 April 2017

प.बंगाल में जेटी टूटने से तीन की मौत और 65 लापता, बचाव कार्य जारी

google

मौके पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हूगली जिले के भद्रेश्वर में जेटी टूटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि  65 लोग लापता हो गए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी ली है। हादसे पर दु:ख जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 25 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, नाव में मौजूद लोगों ने तैर कर बचने की कोशिश की, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग अपनी जान बचा पाए। अभी तक कुल 3 शव बरामद किए गए हैं, तो वहीं 20 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पानी के तेज बहाव होने के कारण जेटी टूटने से हुआ।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प. बंगाल, जेटी, टूटना, तीन मौत, 65 लापता, बचाव कार्य, जारी, west bengal, 3 killed, 65 missing, jetties break, rescue underway
OUTLOOK 26 April, 2017
Advertisement