Advertisement
02 March 2019

पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में 3 लोगों की मौत, 2 जवान समेत 4 जख्मी

File Photo

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। सीमा पार से हुई फायरिंग में पुंछ जिले में तीन नागरिकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं। वहीं, सेना के दो जवान समेत चार लोग जख्मी हुए।

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, एसएसपी (पुंछ) आरके अंगराल ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में शुक्रवार रात पाकिस्तान का मोर्टार आकर घर में गिरा। नौशेरा सेक्टर में भी गोलाबारी की गई। भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है। सरकार ने एलओसी से सटे पांच किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने और लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया है।

आठ दिन में 60 बार सीजफायर का उल्लंघन

Advertisement

पिछले आठ दिन में पाकिस्तान 60 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। इसमें करीब 70 नागरिक घायल हुए। एक महिला समेत 9 लोगों की मौत हुई। एलओसी के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां जंग जैसे हालात हैं।

शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

वहीं, कुपवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए जबकि चार जख्मी हैं। जवान बाबागुंड इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। 

सैन्य अफसर ने बताया कि पाक सेना की ओर से एलओसी पर पुंछ, कृष्णा घाटी, नवशेरा सेक्टर में गोलाबारी की गई। इसका जवाब दमदार ढंग से भारतीय सेना दे रही है।  

 सुरक्षाबलों को मिली थी आतंकियों के छिपे होने की सूचना 

 

इससे पहले गुरुवार रात सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। रात करीब 9 बजे इनकी तलाश शुरू हुई। तभी रात करीब दो बजे के करीब आतंकियों ने एक बिल्डिंग से फायरिंग शुरू कर दी। सुबह सुरक्षाबलों ने इन्हें ढेर कर दिया था।

 

वहीं, 27 फरवरी को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में जैश के दो आतंकियों को मार गिराया था। पुलवामा हमले के बाद से घाटी में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। 24 फरवरी को भी कुलगाम के तुरिगाम इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया था। यह सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बताए जा रहे थे. इस मुठभेड़ में डीएसपी अमित ठाकुर शहीद हो गए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Three killed, four injured, two civilians, two army soldiers, injured, Pakistan shelling, on LoC
OUTLOOK 02 March, 2019
Advertisement