Advertisement
10 October 2018

दिल्ली में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, रसोई के चाकू से दिया गया घटना को अंजाम

नई दिल्ली के वसंत कुंज में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबकि तीनों लोगों को चाकू से गोदकर मारा गया। मारे गए लोगों में मिथलेश वर्मा, मिथलेश की पत्नी सिया और बेटी नेहा शामिल है। वहीं मिथलेश के बेटे सूरज को भी मारने की कोशिश की गई लेकिन वह बच गया है। गंभीर रूप से घायल सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि घर के लॉकर से कोई भी चीज गायब नहीं है। घटना में प्रयुक्त चाकू घर की किचेन से लिया गया था।

रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मिथलेश किसी सामाजिक संगठन से जुड़े थे। मिथलेश की बहन के मुताबिक सूरज को कुछ साल पहले अगवा भी किया गया था। उस वक्त सूरज की उम्र 12-13 की रही होगी। वारदात को कितने बजे अंजाम दिया गया, इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन पुलिस के अनुसार उसे सुबह 5:30 बजे कॉल की गई। हत्या की वजह क्या थी और किसने इस घटना को अंजाम दिया, पुलिस इन सवालों का जवाब खोज रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, वसंत कुंज, मर्डर, हत्या, Murder, New Dlihi
OUTLOOK 10 October, 2018
Advertisement