Advertisement
11 December 2017

हंदवाड़ा में तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में तीन आतंकी मारे गए। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद ने बताया कि मारे गए आतंकी पाकिस्तानी हैं।

सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि हंदवाड़ा के उनीसू गांव में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैँ। इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेरा डाल कर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलियां चलाईं। इसके बाद हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एक महिला की भी जान चली गई। इसके अलावा छह से सात लोग भी वहां फंस गए थे जिन्हें बाद में निकाल लिया गया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल ने तीन हथियार भी बरामद हुए हैँ।

डीजीपी वैद ने ट्वीट कर बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय राइफल (आरआर), सीआरपीएफ की उनीसू मे चली कार्रवाई में पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि पूरी रात बारिश हो रही थी पर जवान ठंड के बाद भी डटे रहे। पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हो सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Handwara, unisoo, three, terrorists, Pakistani, killed, encounter
OUTLOOK 11 December, 2017
Advertisement