Advertisement
07 April 2018

CBSE पेपर लीक मामले में तीन लोग हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार

File Photo

सीबीएसई पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश से तीन की गिरफ्तारी हुई है। ये गिरफ्तारी 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश के ऊना से हुई हैं। इनमें एक शिक्षक, क्लर्क और कर्मचारी शामिल है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दिल्ली-एनसीआर के प्राइवेट स्कूल के दो टीचर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने कहा था कि कथित तौर पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले अर्थशास्त्र का पर्चा लीक किया और वाट्सएेप के जरिए शिक्षकों को भेजा गया। दिल्ली पुलिस ने पर्चा लीक होने के सिलसिले में दो मामले दर्ज किए हैं। सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर की शिकायत के बाद अर्थशास्त्र का पर्चा लीक होने के सिलसिले में पहला मामला 27 मार्च को दर्ज किया गया था और गणित का पर्चा लीक होने के संबंध में दूसरा 28 मार्च को दर्ज किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: himachal pradesh, cbse, paper leak, three people arrested
OUTLOOK 07 April, 2018
Advertisement