तृणमूल कांग्रेस आतंकवाद फैला रही है: शाहनवाज हुसैन
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का दौर जारी है। पुरुलिया जिले के बलरामपुर में एक और 32 साल के भाजपा कार्यकर्ता का शव टॉवर से लटका हुआ मिला। भाजपा इसे लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए टीएमसी पर आरोप लगाया है। दो दिनों में यह दूसरी राजनीतिक हत्या है।
भाजपा-टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया, 'यह तृणमूल कांग्रेस नहीं बल्कि तालिबान कांग्रेस है। टीएमसी आतंकवाद फैला रही है। अगर टीएमसी लड़ना चाहती है तो उसे विचारधारा के स्तर पर ऐसा करना चाहिए। जिस तरह हमारे कार्यकर्ता को लटकाया गया, ममता बनर्जी को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।'
शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘जिस तरह भाजपा को निशाना बनाया जा रहा है, हम शांत नहीं बैठेंगे। बंगाल पुलिस टीएमसी के काडर की तरह काम करती है।‘
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, 'हम शर्मिंदा हैं, शायद प्रजातंत्र भी शर्मिंदा है।' विजयवर्गीय ने दावा किया है कि राज्य में पार्टी के 18 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं।
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम इसकी निंदा करते हैं। इस जघन्य अपराध के अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। हर एंगल से जांच होनी चाहिए। जांच से पता चलना चाहिए कि बजरंग दल, भाजपा या माओवादियों के कौन से तत्व इसमें शामिल हैं।‘
एएनआई के मुताबिक, मृतक का नाम दुलाल कुमार है और वह भाजपा से जुड़ा हुआ था। इससे पहले भी पुरुलिया में 18 वर्षीय एक युवक का शव बुधवार को उसके घर के नजदीक पेड़ पर लटका पाया गया। यह युवक भी भाजपा कार्यकर्ता था।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने की थी निंदा
दो दिन पहले त्रिलोचन महतो नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया था। हत्यारों ने मृतक के पीठ पर संदेश भी लिख दिया, 'बीजेपी के लिए काम करोगे तो यही हश्र होगा।' पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने टीएमसी को कठघरे में खड़ा करते हुए इस घटना पर कहा था कि सत्तारूढ़ पार्टी ने कम्युनिस्ट शासन की हिंसक विरासत को भी पीछे छोड़ दिया है।