Advertisement
11 March 2021

ममता पर 'हमले' के बाद टीएमसी आक्रामक, आज जारी नहीं करेगी घोषणापत्र

PTI Photo

तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र को जारी करने से रोक दिया है। बता दें पार्टी की चेयरपर्सन ममता बनर्जी आज दोपहर को  कालीघाट में अपने निवास पर घोषणापत्र जारी करने वाली थीं।

टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि घोषणा पत्र को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। ममता बनर्जी के ठीक होने और घर वापस आने के बाद इसे जारी किया जाएगा। हालांकि हमारा घोषणापत्र तैयार है, लेकिन इसे जारी करने का कोई सवाल ही नहीं है।

फिलहाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में डॉक्टरों के अनुसार बाएं पैर, कमर, कंधे और गर्दन पर चोट का इलाज चल रहा है।

Advertisement

ममता द्वारा बुधवार शाम को आरोप लगाया गया है कि नंदीग्राम में उसके अभियान के दौरान, उन पर चार-पांच लोगों ने हमला किया, जिन्होंने उसे धक्का दिया, इसके अलावा उसने अपनी कार के दरवाजे पर धमाका किया, जिससे वह घायल हो गई।

बता दें बनर्जी ने 5 मार्च को पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। 27 मार्च से पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होगा। मतों की गिनती 2 मई को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: attack on Mamata, TMC postpones manifesto release, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, टीएमसी का घोषणापत्र
OUTLOOK 11 March, 2021
Advertisement