ममता पर 'हमले' के बाद टीएमसी आक्रामक, आज जारी नहीं करेगी घोषणापत्र
तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र को जारी करने से रोक दिया है। बता दें पार्टी की चेयरपर्सन ममता बनर्जी आज दोपहर को कालीघाट में अपने निवास पर घोषणापत्र जारी करने वाली थीं।
टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि घोषणा पत्र को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। ममता बनर्जी के ठीक होने और घर वापस आने के बाद इसे जारी किया जाएगा। हालांकि हमारा घोषणापत्र तैयार है, लेकिन इसे जारी करने का कोई सवाल ही नहीं है।
फिलहाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में डॉक्टरों के अनुसार बाएं पैर, कमर, कंधे और गर्दन पर चोट का इलाज चल रहा है।
ममता द्वारा बुधवार शाम को आरोप लगाया गया है कि नंदीग्राम में उसके अभियान के दौरान, उन पर चार-पांच लोगों ने हमला किया, जिन्होंने उसे धक्का दिया, इसके अलावा उसने अपनी कार के दरवाजे पर धमाका किया, जिससे वह घायल हो गई।
बता दें बनर्जी ने 5 मार्च को पार्टी के 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। 27 मार्च से पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होगा। मतों की गिनती 2 मई को होगी।