Advertisement
13 October 2021

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, त्राल एनकाउंटर में जैश का टॉप कमांडर शाम सोफी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ओर से नागरिकों और फिर सैनिकों पर हमला किए जाने की घटनाओं का सुरक्षा बलों ने बदला लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को सुरक्षा बलों ने त्राल में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाम सोफी को मार गिराया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी।

इससे पहले पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

गौरतलब है कि बीते दो दिनों में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया। शोपियां में सोमवार और मंगलवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में पांच आतंकियों को मार गिराया। शोपियां जिले के तुलरान और फेरीपोरा इलाके में हुए इन ऑपरेशन में सीआरपीएफ की 178 बटैलियन, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शामिल रहे।

Advertisement

शोपियां में एक मुठभेड़ तुलरान इलाके में हुई, जिसमें लश्कर वाले टीआरएफ संगठन के तीन आतंकियों को ढेर किया गया, जहां एक आतंकी की पहचान मुख्तार शाह के तौर पर हुई, जो गांदरबल का रहने वाला था और श्रीनगर में रेहड़ीवाले वीरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल था। हमले के बाद आतंकी भागकर शोपियां में आया था। इसके अलावा दूसरा एनकाउंटर शोपियां के फेरीपोरा इलाके में हुआ। यहां दो आतंकी मारे गए। पिछले 36 घंटे में सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों को ढेर किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JAMMU KASHMIR, Top JeM Commander, terrorist, Sham Sofi, Tral Encounter, IGP Kashmir Vijay Kumar
OUTLOOK 13 October, 2021
Advertisement