राजस्थान में कोहरे के चलते यातायात प्रभावित
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, गंगानगर में अधिकतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 17.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के उदयपुर, अजमेर, पिलानी और कोटा सहित अधिकतर स्थानों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 14 सवारी गाडि़यों पर असर पड़ा और और सवारी गाडि़यां 11 घंटे 10 मिनट से एक घंटे तक के विलंब से गतंव्य स्थान पर पहुंच रही है। तीन सवारी गाडि़यों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि घने कोहरे के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित हावड़ा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 11 घंटे 10 मिनट, सियालदाह-अजमेर 8 घंटे, गुवाहाटी-बाड़मेर 6 घंटे 15 मिनट, रिषिकेश-श्रीगंगानगर 5 घंटे 40 मिनट, हावड़ा-जोधपुर:बीकानेर 5 घंटे 10 मिनट, रांची-अजमेर 4 घंटे 20 मिनट, इलाहाबाद-जयपुर 3 घंटे 40 मिनट, गोरखपुर-हिसार 3 घंटे 10 मिनट, वाराणसी-जोधपुर 3 घंटे, कानपुर-भिवानी एक घंटे 40 मिनट, जम्मू-अजमेर, अमृतसर-अजमेर एक घंटे 20 मिनट और दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस एक घंटे 10 मिनट विलम्ब से चल रही है। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर-रिषिकेश, श्रीगंगानगर-दिल्ली, और जयपुर-इलाहाबाद के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।