Advertisement
11 September 2024

आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, ‘मिनी’ ट्रक पलटने से सात लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में बुधवार को एक ‘मिनी’ ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा पूर्वी गोदावरी जिले के देवरापल्ली मंडल के चिन्नईगुडेम के चिलका पकाला इलाके में हुआ।

पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक नरसिम्हा किशोर ने पत्रकारों को बताया, ‘‘सात लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति बच गया और उसकी हालत ठीक है। वह बात करने की स्थिति में है।’’

काजू से लदा ‘मिनी’ ट्रक टी नरसापुरम मंडल के बोर्रामपलेम से निदादावोलु मंडल के ताडीमल्ला जा रहा था, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, काजू की बोरियों के नीचे फंस जाने के कारण दम घुटने से उन लोगों की मौत हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने शवों को बोरियों के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कोव्वुरू अस्पताल ले जाया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Road accident, Andhra Pradesh, seven people died, overturning of 'mini' truck
OUTLOOK 11 September, 2024
Advertisement