Advertisement
18 May 2017

जानिए कहां होगा ट्रांसजेंडरों का ब्यूटी पेजेंट

गूगल

आने वाले जून की 15 तारीख ट्रांसजेंडरों के लिए केरल के कोच्ची में फिर खास होने जा रही है। कोच्ची और मालाबार रीजन में किन्नरों के ब्यूटी पेजेंट के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं। कोजीकोड में चल रहे इन ऑडिशन में दो दर्जन प्रतिभागियों में से ग्यारह लोगों को चुना जाएगा।

इस प्रतियोगिता को द्वायह आर्ट्स और कल्चरल सोसायटी ऑर्गेनाइज कर रही है। इस पेजेंट का उद्देश्य ट्रांसजेंडर लोगों को एमपॉवर करना है। विजेता को क्वीन ऑफ द्वायह का खिताब दिया जाएगा। इससे पहले सन 2010 में इंडियन सुपर क्वीन पेजेंट मुंबई में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आयोजित किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: transgender beauty pageant, kocchi, queen of dhwayah, ट्रांसजेंडर ब्यूटी पेजेंट, कोच्ची, क्वीन ऑफ द्वायह
OUTLOOK 18 May, 2017
Advertisement