Advertisement
27 May 2016

मंदिर एक्टिविस्ट तृप्ति देसाई पर फिर हमला

तृप्ति ने आरोप लगाया कि हमला उन्हें मारने की चाल थी। पुलिस ने नासिक में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तृप्ति कल नासिक में कपालेश्वर मंदिर में प्रार्थना करने गई थीं। वहां उन्होंने पूजा की लेकिन उन्हें गर्भ गृह में जाने से रोक दिया गया था।

बाद में, उन्हें और कुछ अन्य को सुरक्षा के साथ पुलिस की एक वैन से मंदिर से कुछ दूरी तक पहुंचाया गया। तृप्ति ने आरोप लगाया कि उन्हें मंदिर के गर्भ गृह में जाने से रोक दिया गया था। वह पंचवटी थाने के प्रभारी से बात करना चाहती थीं और यह बताना चाहती थीं कि वह दोबारा गर्भ गृह में जाने की कोशिश करेंगी।

तृप्ति के अनुसार वह रात 11 बजे थाने की ओर जा रही थीं। तभी मंदिर के पास जमा भीड़ को लगा कि वह फिर से मंदिर में प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने बिना सच जाने नारे लगाए और जराने की कोशिश की। जब उन्होंने कार दूसरी दिशा में मोड़ी तो उन पर हमला हो गया। तृप्ति ने इल्जाम लगाया है कि लाठियों, तेजाब की बोतलों और पत्थरों से लैस 40-50 बाइक सवार युवकों ने उनकी कार पर हमला किया और तोड़फोड़ की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: trupti desai, nasik, bhumata brigade, तृप्ति देसाई, नासिक, भूमाता ब्रिगेड
OUTLOOK 27 May, 2016
Advertisement