14 February 2017
सांबा में सीमा पर मिली सुरंग
बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक धर्मेंद्र पारीक ने आज जम्मू में बताया कि सुरंग निरोधक अभ्यास के दौरान बीएसएफ ने कल रामगढ़ सेक्टर में भारतीय सीमा के अंदर बाड़ से पहले करीब 20 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया। उन्होंने कहा कि सुरंग का आकार ढाई फुट लंबा और ढाई फुट चौड़ा है।
उन्होंने बताया कि सुरंग का पता लगने से भारतीय क्षेत्रा में आतंकवादियों को घुसाने के पाकिस्तान की नापाक साजिश को टाल दिया गया है। बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि सुरंग का छोर पाकिस्तान की तरफ पाया गया और यह क्षेत्र में भारतीय सीमा से करीब 20 मीटर पहले खत्म हो जाता है। डीआईजी ने बताया कि सुरंग अभी तक पूरा नहीं हो पाई है और बाड़ के पास तक पहुंचने से पहले ही इसका पता लगा लिया गया। (एजेंसी)