Advertisement
24 May 2018

तूतीकोरिन में तनाव कायम, इंटरनेट ठप, प्लांट की बिजली काटी गई

twitter

तमिलनाडु के तूतीकोरिन का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रह है। स्टरलाइट कॉपर प्लांट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग में 13 लोगों की मौत के बाद वहां अब भी तनाव कायम है। इस बीच प्रशासन ने तूतीकोरिन में पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में भारी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिसिया कार्रवाई को लेकर इस पर राजनीति भी गरम है। पुलिस फायरिंग के विरोध में उतर आई डीएमके ने पुलिस गोलीबारी में नागरिकों की मौत को लेकर एआईएडीएमके सरकार के खिलाफ 25 मई को तमिलनाडु में राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है।

दक्षिण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेश कुमार ने 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में 11 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। फायरिंग में 102 लोग घायल हुए जिनमें 19 की स्थित गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 1.27 करोड़ रुपये के वाहन फूंके गए।

दूसरी ओर, संयंत्र की बिजली प्रशासन ने काट दी है। शांति बहाली के लिए सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विधायक और सर्वदलीय समिति के लोग शामिल थे। इससे पहले शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन ने जनरल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।

Advertisement

 

घटना के बाद बुधवार को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने स्टरलाइट प्लांट के विस्तार पर रोक लगा दी है। गृह मंत्रालय ने भी तूतीकोरिन पुलिस फायरिंग पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इस बीच, राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टर एन वेंकटेश और पुलिस अधीक्षक तिरु पी महेंद्रन का तबादला कर दिया है। 

कोई एक तो मरना ही चाहिए... 

पुलिस कार्रवाई से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इस बीच एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया। वीडियो में  मौजूद एक पुलिसकर्मी पुलिस बस के ऊपर चढ़कर प्रदर्शनकारियों पर निशाना लगाता दिख रहा है। वह हाथ में घातक असॉल्ट राइफल लिया हुआ है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा जारी वीडियो में एक आवाज सुनाई देती है जो जलियांवाला बाग की याद दिला रही है। वीडियो में तमिल भाषा में कोई कह रहा है, ‘कोई एक तो मरना ही चाहिए..’ इसके बाद वह पुलिसवाला राइफल से गोली चलाता है।

 

 

क्यों हो रहा है प्रदर्शन? 

कंपनी ने यहां चार लाख टन प्रति वर्ष उत्‍पपादनवाली स्टरलाइट कॉपर परियोजना के विस्तार का ऐलान किया था, जिसके खिलाफ यहां लोग बीते 100 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं जो मंगलवार को हिंसक हो गया। लोगों में इस परियोजना से पर्यावरण और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता बनी हुई है। 

इसके खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय तक एक रैली निकालने का फैसला किया था। इस प्रदर्शन के दौरान सरकारी वाहनों में आगजनी और कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ की गई। बताया जा रहा है कि हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की जिसमें 11 लोग मारे गए।

जानमाल की रक्षा के लिए करनी पड़ी कार्रवाईमुख्यमंत्री 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि प्रदर्शनकारी क्षेत्र में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर कलेक्ट्रेट की तरफ जुलूस निकाल रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव ही नहीं किया , बल्कि उनके वाहनों तथा कलेक्ट्रेट में खड़े वाहनों को आग भी लगा दी। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को लोगों के जानमाल की रक्षा के लिए अपरिहार्य परिस्थितियों में कार्रवाई करनी पड़ी क्योंकि प्रदर्शनकारी बार-बार हिंसा कर रहे थे ... पुलिस को हिंसा रोकनी थी।’’ 

मुख्यमंत्री ने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को तीन-तीन लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tuticorin, continues to tense, Internet Suspend, DMK announces bandh, May 25
OUTLOOK 24 May, 2018
Advertisement