Advertisement
09 May 2021

एक गलती की वजह से इस गांव पर बरपा कोरोना का कहर, अब तक 21 ग्रामीणों की मौत

PTI Photo

जो व्यक्ति अभी भी कोरोना जैसी महामारी को मजाक समझ कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें अब सावधान होनी की सख्त जरूरत है। हिन्दुस्तान की खबर के अनुसार राजस्थान में सीकर जिले के खीरवा गांव में बीते 21 दिनों में 21 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। ये वहीं ग्रामीण हैं जो एक कोविड-19 मरीज के मरने के बाद बिना प्रोटोकॉल का पालन किए दफनाते समय मौजूद थे।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गांव में 15 अप्रैल से पांच मई के बीच कोरोना वायरस संक्रमण से केवल चार मौतें हुई हैं।

अधिकारियों के अनुसार गुजरात में गांव के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। 21 अप्रैल को उसका शव खीरवा गांव लाया गया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर उसकी अंतिम यात्रा में लगभग 150 व्यक्ति शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि शव यहां थैले में आया था, लेकिन लोगों ने उसे प्लास्टिक के थैले से निकाल लिया। इस प्रक्रिया के लिए बहुत से लोगों ने उस शव को छुआ भी था।

Advertisement

लक्ष्मणगढ़ के उपखंड अधिकारी कलराज मीणा ने बताया कि 21 में से सिर्फ तीन या चार लोगों की मौत ही कोरोना संक्रमण से हुई है। उनमें से ज्यादा मौते ज्यादा उम्र के लोगों की हैं। इन सबके बाद भी जिनकी मौत हुई है उनके परिवार के 147 लोगों के नमूने लिए गए हैं। जिससे संक्रमण के सामुदायिक स्तर पर स्थिति साफ हो सके।

उन्होंने बताया कि गांव को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर कार्य किया जा रहा है। लोगों को बीमारी और हालत की गंभीरता के बारे में जागरूक किया गया है। लोग प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं।

सीकर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने कहा कि स्थानीय टीम से रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। खीरवा गांव कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्वाचन क्षेत्र में आता है। उन्होंने ही इन मौतों के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। हालांकि कुछ लोगों की आपत्ति के बाद उन्हें यह पोस्ट डिलीट करना पड़ा था।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजस्थान में कोरोना, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, राजस्थान में लोगों की मौत, कोरोना का कहर, 1 ग्रामीणों की मौत, Corona in Rajasthan, violation of Corona Protocol, death of people in Rajasthan, havoc of Corona, death of 1 villagers, कोरोना वायरस संक्रमण
OUTLOOK 09 May, 2021
Advertisement