हेमा उपाध्याय मर्डर केस में पति चिंतन उपाध्याय गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि चिंतन अपनी पत्नी और उसके वकील हरिश भम्बानी की हत्या के मामले में संदिग्ध था। पुलिस का कहना है कि नए सबूतों के सामने आने के बाद उसे कल रात रोक लिया गया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त फतेह सिंह पाटिल ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने पूछताछ में उसके बयानों में भिन्नता पाई जिसके बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे 1 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
जानी मानी कलाकार हेमा (43) और हरिश (65) के शव 12 दिसंबर को गत्ते के अलग-अलग डिब्बों में बंद प्लास्टिक में लिपटे हुए कांदिवली इलाके के एक नाले से बरामद हुए थे। बताया जा रहा है कि शुरू से ही पुलिस को चिंतन पर शक था। दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में हेमा के रिश्तेदारों के बयान के आधार पर कई पुलिस अधिकारियों ने लगातार कई दिनों तक चिंतन से पूछताछ की थी। इस मामले में चिंतन के अलावा पुलिस चार अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन सबके खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है। चार में से एक को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। बाकी अन्य तीनों को कांदिवली से गिरफ्तार किया गया था। ये तीनों फाइबर ग्लास के विनिर्माण और बिक्री के कारोबार से जुड़े हुए हैं जिनका इस्तेमाल हेमा और चिंतन अपने कार्यों में करते थे।
आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान जो जानकारी हासिल हुई उस आधार पर मुंबई पुलिस की टीमें महाराष्ट्र के अंदर और बाहर विद्याधर नामक एक शख्स की तलाश में जुटी हुई है। वह उस सामग्री को बनाता था जिसकी जरूरत हेमा को अपने काम के लिए होती थी। पुलिस का मानना है कि कांदिवली के शम्सी हाउसिंग सोसाइटी के रहने वाले विद्याधर की गिरफ्तारी से यह बात सामने आ सकती है कि हत्या उसके और हेमा के बीच वित्तीय विवाद की वजह से हुई थी या सुपारी के लिए की गई थी जिसका मकसद कुछ और था।
हेमा बड़ौदा में जन्मी कलाकर थीं और उनका चिंतन के साथ तलाक का मुकदमा चल रहा था। उन्होंने 2013 में मामला दायर करके आरोप लगाया था कि वह उसका उत्पीड़न करने के लिए उनके मुंबई स्थित घर की दीवारों पर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें पेंट करते हैं। इस मामले में वकील हरीश भम्बानी हेमा की तरफ से पैरवी कर रहे थे।