Advertisement
01 March 2018

मुख्य सचिव से मारपीट में दो और आप विधायकों से होगी पूछताछ

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई कथित मारपीट की घटना में आम आदमी पार्टी के विधायकों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। दिल्ली पुलिस ने आज समन जारी कर दो और विधायकों नितिन त्यागी  और राजेश ऋषि को पूछताछ के लिए बुलाया है।


सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव के साथ हुई घटना में इन दोनों विधायकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इन दोनों को आज शाम चार बजे सिविल लाइस पुलिस लाइंस थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

Advertisement

राजेश ऋषि जनकपुरी और नितिन त्यागी लक्ष्मीनगर से विधायक हैं। इस मामले में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खां और देवली के प्रकाश जारवाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। मुख्य सचिव के साथ घटना के दौरान ऋषि और त्यागी भी वहां मौजूद थे। मुख्यमंत्री आवास में उस समय केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन, उप मुख्यमत्री मनीष सिसोदिया सहित 11 विधायक मौजूद थे।
23 फरवरी को पुलिस की एक टीम ने मुख्यमंत्री आवास में लगे सीसीटीवी की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच की है। पुलिस ने हार्ड डिस्क भी जब्त कर लिया है। पुलिस मुख्यमंत्री के सलाहकार जैन से भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Police, summoned, Nitin, tyagi, Rajesh, Rishi, Anshu, Prakash
OUTLOOK 01 March, 2018
Advertisement