पश्चिम बंगाल में सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 2 लोगों की मौत, 14 घायल
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम ट्रेन पकड़ने को लेकर फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। साउथ ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सौमित्र मजूमदार ने इस बात की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे अधिकारियों की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शेष सूचना का इंतजार है।
जानकारी के अनुसार, भगदड़ तब मची जब यात्री प्लेटफॉर्म दो और तीन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। नागरकोएल एक्सप्रेस के रुकते ही यात्रियों ने एक ही सीढ़ी से बाहर निकलने की कोशिश की। स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कुछ लोग गिर पड़े। लोगों के गिरने पर शोर मचना शुरू हो गया और भगदड़ मच गई।
अधिकारियों ने मामले को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसके तहत खड़गपुर में 032221072 और सांतरागाछी में 03326295561 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
14 injured in a stampede at 6 pm today following heavy rush of passengers on a footbridge at Santragachhi junction in Howrah: CPRO South Eastern Railways Soumitra Majumdar #WestBengal
— ANI (@ANI) October 23, 2018
West Bengal: 14 injured in a stampede following heavy rush of passengers on a footbridge at Santragachhi junction in Howrah. Injured shifted to hospital pic.twitter.com/CJw1oXbFSC
— ANI (@ANI) October 23, 2018Advertisement