Advertisement
15 December 2021

तेलंगाना में ओमिक्रोन वेरिएंट की दस्तक, विदेश से आए दो नागरिक संक्रमित, देश में अब कुल 63 मामले

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं। अब तेलंगाना के हैदराबाद में ओमिक्रोन के दो केस सामने आए हैं। ये दोनों मरीज विदेश से भारत आए थे।

तेलंगाना के जन स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पहला व्यक्ति 24 वर्षीय एक केन्याई नागरिक है, जो 12 दिसंबर को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था। दूसरा सोमालिया का 23 वर्षीय व्यक्ति है। दोनों एसिम्टोमैटिक हैं। जीनोम अनुक्रमण के दौरान दो व्यक्तियों को ओमाइक्रोन संक्रमण का पता चला था।

इसके बाद अब देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 63 हो गए हैं। इससे पहले कल दिल्ली में चार और महाराष्ट्र में 8 केस सामने आए थे।

Advertisement

देश में ओमिक्रोन के कुल आंकड़ें

महाराष्ट्र - 28
राजस्थान - 17
दिल्ली -6
कर्नाटक - 3
गुजरात - 4
केरल - 1
आंध्र प्रदेश - 1
चंडीगढ़ - 1
तेलंगाना- 2

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओमिक्रोन वेरिएंट, तेलंगाना में ओमिक्रोन, कोविड 19, Omicron variants, Omicron in Telangana, covid 19
OUTLOOK 15 December, 2021
Advertisement