Advertisement
01 November 2018

बडगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

घाटी में पिछले कई महीनों से आतंकियों के साथ मुठभेड़ की घटना में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अब जम्मू-कश्मीर बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेंटर कश्मीर के बडगाम जिले के बुजगू एरिजल क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक 2 आतंकियों को मार गिराया है। बीती रात बुजगू एरिजल क्षेत्र के एक घर में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलते ही सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। रात में ही क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गया।

इससे पहलेदक्षिण कश्मीर के त्राल में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया।

Advertisement

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को ढेर करने के बाद जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल को निष्क्रिय कर दिया। मुठभेड़ के बाद एम-4 कार्बाइन भी बरामद की गयी जिनका सुरक्षा बलों पर किए जाने वाले स्नाइपर हमलों में इस्तेमाल किए जाने की आशंका थी।

बता दें कि त्राल में बाजवानी स्थित आर्मी कैंप पर शनिवार देर रात आंतकी हमले के बाद सेना के 22 आरआर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने रविवार तड़के घेराबंदी कर सोपोर के जलूरा में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। है। सुरक्षा बलों को यहां संदिग्ध आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया और जैश चीफ मसूद अजहर के भतीजे समते दो आतंकियों को मार गिराया।

पिछले सप्ताह, त्राल इलाके में सेना का एक जवान और सीमा सुरक्षा बल का एक कर्मी स्नाइपर हमले में शहीद हो गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Two militants, killed, Thursday, gunfight, security forces, Jammu and Kashmir'
OUTLOOK 01 November, 2018
Advertisement