Advertisement
29 November 2018

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतिपुरा के शारशाली इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षा बलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान चल ही रहा था कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाईं। सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई।

Advertisement

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान और वे किस आतंकी संगठन से संबंद्ध थे इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।’’

मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Two militants, killed, Thursday, encounter, security forces, Pulwama district, Jammu and Kashmir
OUTLOOK 29 November, 2018
Advertisement